बुलबुले
पाती हूँ अपने अस्तित्व को में
पानी की लहरों से उठे हुए
उस बुलबुले की तरह
जिसमे धूप की किरणों के टकराने से
कुछ सतरंगी प्रतिबिम्ब से दिखाई देते हैं ,
जो पानी की सतह से ऊपर उठ कर
कुछ पल के लिए देखता है
अपने ऊपर फैले हुए उस खुले असीम आकाश को
और तोड़ देना चाहता है
अपना सम्बन्ध पानी से ,
मुक्त होकर उरना चाहता है
उस खुले आकाश में ,
किन्तु अगले ही पल
उसे याद आता है कि
पानी से अलग उसका कोई अस्तित्व नहीं है
और फिर प्रतीक्षा करने लगता है वह
उसी पानी में विलीन हो जाने की
पानी की लहरों से उठे हुए
उस बुलबुले की तरह
जिसमे धूप की किरणों के टकराने से
कुछ सतरंगी प्रतिबिम्ब से दिखाई देते हैं ,
जो पानी की सतह से ऊपर उठ कर
कुछ पल के लिए देखता है
अपने ऊपर फैले हुए उस खुले असीम आकाश को
और तोड़ देना चाहता है
अपना सम्बन्ध पानी से ,
मुक्त होकर उरना चाहता है
उस खुले आकाश में ,
किन्तु अगले ही पल
उसे याद आता है कि
पानी से अलग उसका कोई अस्तित्व नहीं है
और फिर प्रतीक्षा करने लगता है वह
उसी पानी में विलीन हो जाने की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें